"शब्द संवेदन" संवेदन शील मन से निकलने वाले शब्द जो स्वरुप ले लेते हैं कविता का, ग़ज़ल का,नज़्म का... लेखनी के सहारे,अभिव्यक्ति का आधार हमारे शब्द संवेदन इंसानी जीवन की अहम् जरूरत हैं. और अभिव्यक्ति वाकई जीवन को हल्का,सहज और सरल बना देती है.बेशक महज़ आत्मसंतुष्टि के लिए नहीं बल्कि जिंदगी के अनुभव भी ,चाहे खट्टे हो या फिर मीठे,संवेदनाओं को शब्दों में पिरोने और अभिव्यक्त करने के साथ ही हमारे सोच विचारों के झंझावातों में फंसे दिल और दिमाग को शांत कर देते हैं. "शब्द संवेदन" पर आप सभी का स्वागत है.
:))... urdu lazjo ka prayog aapse seekhe
जवाब देंहटाएंउम्दा.....
जवाब देंहटाएंआपके जज्बातों क़ी शिददत........
जवाब देंहटाएंदिल के दरीचे में बस गयी चाहत .......
बेहतरीन ग़ज़ल वंदना !!!
bahut behtareen gazal ban padi hai....ek ek misra kabile tareef... chahat ke dareeche me...marhaba... kalam par allah miyan barkat nawajen..:)
जवाब देंहटाएं