मैं अपना पता जानती नहीं...
धरा से विमुख...
आसमां में भी जगह नहीं...
*********************
तुम किसी रंग में रंग गए...
खुशबु बन घुल मिल गए...
मैं...
सुखन में भी ढली नहीं...
**********************
एक दिन तुम भी बदलोगे...
वक़्त किसी पर मेहरबां नहीं...
तुम्हारे ही कदम डगमगाए हैं...
सप्तपदी मैंने छली नहीं...
...वन्दना...