सांझ ढले जब पंछी चहके , दहका सूरज भी कुम्हलाया
विस्मृति की खिड़की से गुपचुप ,यादों का बादल घिर आया
पाषाण हृदय के कारा में , हो तृषित जरा जो मन घबराया
मूक अभागी तृष्णा पथराई , रेतीला दरिया बह आया
स्वप्न शेष पर निंदिया रूठी ,कोरों में खारा जल आया
न चेहरा दिखता न हीं सपन , दरपन दरपन भी धुन्धलाया
mujhe jyada gyaan nhi h di par hindi ke itne kathin shabdo ko apne jitni khoobsurti se laybadhh kiya h maza aa gaya padh kar :)
जवाब देंहटाएंcharan sparsh di !
bahut hi marmik chitran kiya hai shabdo ke anoothe taal mel ke saath vandana...
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर ... भावपूर्ण अभिव्यक्ति है ...
जवाब देंहटाएंसायंकाल के बाद वियोगी मन का यथार्थ चित्रण, कलापक्ष और भावपक्ष दोनों दृष्टि से सुन्दर कविता।
जवाब देंहटाएंकोमल और मन को छूती पंक्तियाँ !!
जवाब देंहटाएं'पाषाण ह्रदय के कारा में' में हृ के स्थान पर ह्र टंकित हुआ है इसलिए हृदय की कारा में हो जाए तो तो क्या पँक्ति त्रुटि रहित नहीं हो जाएगी?
जवाब देंहटाएंप्रणाम ओम सर धन्यवाद आपका , आपके निर्देशानुसार टंकण दोष दूर हो पाया
हटाएंसादर !
हृदय के कारा है या की कारा है यह भी आप जरा देख ही लें।
जवाब देंहटाएंशब्द भी पढ़ते पढ़ते धुंधलाने लगते हैं यूँ ही ऐसे ही
असाधारण होने की कीमत रत्न बन कर चुकानी ……
अभिव्यक्तियों के आकाश पर ऊँचे उठते जाओ
बरसो जम कर भारहीन हो बह जाओ
भिगो दिया तुमने कहूँ वंदना ?
पाषाण ह्रदय की अटल गहराई
बाहर निर्झर भीतर पथराई