पीड़ा में सब जीवन निहित
राग मृदुल क्रंदन में स्मित
लय छंदों में ढाल दिए सब
दृग जल हैं गीतों से सुरभित
राग मृदुल क्रंदन में स्मित
लय छंदों में ढाल दिए सब
दृग जल हैं गीतों से सुरभित
...वन्दना....
"शब्द संवेदन" संवेदन शील मन से निकलने वाले शब्द जो स्वरुप ले लेते हैं कविता का, ग़ज़ल का,नज़्म का... लेखनी के सहारे,अभिव्यक्ति का आधार हमारे शब्द संवेदन इंसानी जीवन की अहम् जरूरत हैं. और अभिव्यक्ति वाकई जीवन को हल्का,सहज और सरल बना देती है.बेशक महज़ आत्मसंतुष्टि के लिए नहीं बल्कि जिंदगी के अनुभव भी ,चाहे खट्टे हो या फिर मीठे,संवेदनाओं को शब्दों में पिरोने और अभिव्यक्त करने के साथ ही हमारे सोच विचारों के झंझावातों में फंसे दिल और दिमाग को शांत कर देते हैं. "शब्द संवेदन" पर आप सभी का स्वागत है.
laajawab baat kahi hai ...bahut hi badhiya..
जवाब देंहटाएं